पंधाना विधायक छाया मोरे ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ झिरनिया नहर परियोजना के संबंध में ग्राम बरखेडी में बैठक आयोजित की 

शेख आसिफ खंडवा

पंधाना विधायक छाया मोरे ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ झिरनिया नहर परियोजना के संबंध में ग्राम बरखेडी में बैठक आयोजित की

आज पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे ने झिरनिया नहर परियोजना में व्याप्त समस्याओं के निराकरण और परियोजना को लेकर किसानों की आशंकाओं कुशंकाओं को दूर करने लिए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों, कार्यरत कंपनी और क्षेत्र के किसानों के साथ ग्राम बरखेडी में बैठक आयोजित की, जिसमें किसानों ने नहर परियोजना में चल रही गडबड़ीयों से अधिकारियों और विधायक को अवगत करवाया, किसानों की समस्त समस्याओं को समझने के बाद विधायक छाया मोरे ने पाइप लाइन की गहराई, कोटिंग, जॉइंट और खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए, अधिकारियों और कार्यरत कंपनी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य एवं तय समय सीमा में काम करने, जिससे क्षेत्र के किसानों के खेत जल्द से जल्द नर्मदा जल से सिंचित हो, साथ ही 2.50 हेक्टेयर प्रति चक से सिंचाई जल वितरित करने और प्रति 20 हेक्टेयर चक पर एक ओएमस बॉक्स से 8 वाल्व देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया !

 विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम राजगढ़, काकोडा को झिरनिया नहर परियोजना का विस्तार करते हुए कालंका क्षेत्र के 12 गांवों के साथ जोड़ने की उनके द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाही पश्चात परियोजना विस्तार की तकनीकी स्वीकृति से किसानों को अवगत करवाया गया !

बैठक में ग्राम बरखेडी, खारवा, पावई, राजगढ़, राजपुरा, आभापुरी,मिटावल, गवला, छेन्डिया, निहालवडी, उमारदा, बुलिया खेड़ी, गोराडिया, कुसुम्बिया, पाबइ, घटाखेडी,कालंका आदि गांवों से जितेन्द्र पटेल गवला, बरखेड़ी उपसरपंच वीरेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह खारवा, राजेश पटेल,जयपाल सिंह राजगढ़, सुरेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह आभापुरी पिंटू दादा, बंटी दादा, चंद्रपाल सिंह छेड़िया , भावसिंग भाई के साथ लगभग 800 किसान व नहर सैनिक मौजूद रहे!

नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री सी बी टटवाल ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण करने के लिए पंधाना विधायक और किसानों को आश्वस्त किया! मंच संचालनकर्ता जयपाल सिंह राजपुरा और व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह चौहान रहे!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!