उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रेल को नगर के सभी 560 बुथों पर झंडा फहराकर मनाया जाएगा स्थपना दिवस
स्थापना दिवस व अम्बेडकर जयंती की तैयारियों के सम्बन्ध में मंडलों की बैठकें सम्पन्न।
6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है, प्रत्येक वर्ष इस दिन पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला संगठन नेतृत्व द्वारा तय की है जिसमें स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कार्यक्रमों की इस श्रृंखला को सम्पन्न करने हेतु नगर के 12 मंडलों में वार्डों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गये हैं। इन कार्यक्रमों की व्यवस्थात्मक तैयारी हेतु प्रत्येक मंडल की विशेष बैठकें आयोजित हुईं। नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव ने संबोधित किया । बैठक में नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार का पार्टी स्थापना दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाना है तथा 6 अप्रैल स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ अम्बेडकर जी की जयंती तक होने वाले कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाना है जिससे लिए प्रत्येक कार्यकर्ता तटस्थ रहे तथा इन कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से धरातल पर उतारने के लिए हर स्तर पर प्रयास करे। साथ ही।प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज फहराएंगे ।
बूथ एवं मंडल स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे
भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर और 8-9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलनों में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर यात्रा विषयों पर संबोधन होगा।
पार्टी पदाधिकारी करेंगे बस्तियों का दौरा
पार्टी के नगर अध्यक्ष ने बताया कि 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ‘‘गांव-बस्ती चलो अभियान“ के अंतर्गत पूरे दिन गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल, स्कूल एवं गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत कर आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत कार्यालय का दौरा कर जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर गलियों में यात्रा निकालेंगे। संध्या के समय स्थानीय निवासियों की चौपाल का आयोजन कर विभिन्न समुदाय के नेताओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं, मीसा बंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान कर बूथ समितियों की बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, नगर महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, कार्यक्रम प्रभारी जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, कमल बैरवा, मंडल अध्यक्ष हरीश सोलंकी, परेश कुलकर्णी, मुकेश पोरवाल, सतीश सिंदल, गजेंद्र खत्री, वीरेंद्र आंजना, मुक्तक गोस्वामी, विक्रम ठाकुर, करुणा जैन, अजय तिवारी, रितेश जटिया, विजय चौहान सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Leave a Reply