जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठयपुस्तकों का वितरण ,बालाजी ग्रुप एंजल प्लेनेट स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल

शेख आसिफ खंडवा

जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठयपुस्तकों का वितरण ,बालाजी ग्रुप एंजल प्लेनेट स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल

सूरजकुंड शासकीय विद्यालय में पांच दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन बालाजी ग्रुप खंडवा द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों के सौ से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपी पुस्तकों का वितरण किया गया।

बालाजी ग्रुप खंडवा के संस्थापक और समाजसेवी रितेश गोयल ने बताया कि पुस्तक मेले के प्रथम दिन जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने आग्रह किया कि शहर के जरूरतमंद बच्चों को हमने चिन्हित किया है, जिनको पठन सामग्री की आवश्यकता है, इस पर तुरंत विचार करते हुए व्यवस्था की एवं आज सूरजकुंड शासकीय विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी जी, प्रधानाचार्य डॉ संजय निम्भोरकर, एडीपीसी रमसा संगीता सोनवने, मुकेश अग्रवाल ताऊ जी,एवं अन्य शिक्षकगण की मौजूदगी में सभी विद्यार्थियों को कॉपी सेट का वितरण किया गया।

समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने अन्य समाजसेवियों से भी आग्रह किया है कि सभी इस पुनीत कार्य में आगे आए, जिससे शिक्षण साधनों की कमी से कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर न हो, एवं भारत विकास के पथ पर उत्तरोतर बढ़ता रहे।

इस दौरान एंजल विद्यालय से श्रीमती डोना ईम्स,विजय जैन, जतिन राठौर, दीपक पटेल, वासुदेव सरकार, सत्यम खर्चवाल, दीपक कुमरावत, रेणु मलिक, शैफाली गंगराड़े, प्रतिमा गुर्जर, ज्योति वालांजकर, प्रिया सिंह, विधि मौर्य, नंदिनी पटेल, खुशी एवं बालाजी ग्रुप से पिंकू अग्रवाल, अशोक कुमार सुखवाल, शिवा नन्नू, कार्तिक कमल, महेश पटेल आदि मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!