सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में पहुंचे सौर ऊर्जा के ब्रांड एंबेसडर वैज्ञानिक चेतन सिंह सोलंकी

शेख आसिफ खंडवा

सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में पहुंचे सौर ऊर्जा के ब्रांड एंबेसडर वैज्ञानिक चेतन सिंह सोलंकी।

खंडवा।। सोमवार को सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आईआईटी बॉम्बे, स्वराज फाउंडेशन, संस्थापक प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी पहुंचे। जो की मध्य प्रदेश शासन के सौर ऊर्जा ब्रांड एंबेसडर भी है। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि खंडवा पहुंचने पर श्री सोलंकी जी का मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा मंच सदस्यों की मौजूदगी में शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री सोलंकी ने बताया कि मैने नवंबर 2020 में एनर्जी स्वराज यात्रा शुरू की है, जो एक अद्वितीय 11 वर्षीय यात्रा है और इसके तहत वे वर्ष 2030 तक निरंतर यात्रा करेंगे। उन्होंने प्रण लिया है कि यात्रा के दौरान और पूर्ण होने तक वे अपने घर नहीं जाएंगे। मेरी एनर्जी स्वराज यात्रा का उद्देश्य जनमानस को प्रेरित करना है।जलवायु परिवर्तन के चलते पैदा हुई भयावह समस्याओं से समाधान और सौर ऊर्जा के 100% अपनाने की ओर एक व्यापक आंदोलन है। संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि प्रोफैसर सोलंकी की इस अद्वितीय यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी सराहा गया है। श्री सोलंकी देश के जाने-माने शिक्षाविद, शोधकर्ता, नवप्रवर्तक और आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के शिक्षक हैं। वर्तमान में, वह आईआईटी बॉम्बे से अवैतनिक अवकाश पर हैं। उन्हें टाइम्स ऑफ इंडिया, द हिंदू और इंडिया टुडे जैसे प्रमुख प्रकाशनों द्वारा “सोलर मैन ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है, और कुछ लोग उन्हें “मोलट गांधी भी कहते हैं। इस दौरान संस्थापक प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे, डॉ आसाराम पटेल, आनंद विभाग प्रमुख केबी मनसारे, मधु भटोरे, राकेश अरझरे,सुनील जैन,नारायण फरकले,ललित चौरे ,ओम पिल्ले, आकांक्षा सिसोदिया, तिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, राकेश अरझरे, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला, चंद्रशेखर सोनी, महेश मूलचंदानी, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!