स्मार्ट सिटी सतना के कार्यों में हो रहे चरम भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल
जिले के सबसे पावरफुल कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट में अभी दो माह पहले स्मार्ट सिटी के तहत काम किया गया। करोड़ो की लागत से फॉल्स सीलिंग लगाई गई। दो माह में ही गिरने लगी। नजारा भू अभिलेख कार्यालय का है। जब कलेक्ट्रेट में घटिया कार्य का डर नहीं तो अंदाजा लगाया जा सकता अन्य जगह काम कैसे हुआ होगा।
Leave a Reply