कृषि उपमंडी छैगांव माखन का विधानसभा में फिर गूंजा मुद्दा….देरी मामले में सदन में विधायक छाया मोरे ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी
खंडवा। खण्डवा के अंतर्गत भोपाल में छैगांव माखन स्थित कृषि उपमंडी को लेकर मंगलवार को विधानसभा में जोरदार मुद्दा उठाया गया । पंधाना की क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे ने किसानों की समस्या उठाते हुए बताया कि वर्ष 2013 में 10 एकड़ भूमि पर 3 करोड़ की लागत से मंडी बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन अब तक किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।छाया मोरे ने सदन में कहा कि किसानों को मजबूरन खंडवा, बुरहानपुर या इंदौर अपनी फसलें बेचने जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मंडी चालू करने में हो रही देरी के लिए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी रखी,राज्य कृषि मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने मंडी का काम अधूरा होने की दलील दी, लेकिन छाया मोरे ने इसे गलत बताते हुए कहा कि मंडी का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए कि पिछले 15 साल से मंडी बंद क्यों है शासन का 3 करोड रुपए खर्च करने और 12 एकड़ जमीन अपने अंडर में रखी हुई और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इन दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होना चाहिए,इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि “जब कृषि उपमंडी का कार्य पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका और सरकार का पैसा लग चुका है, तो मंडी को शीघ्र ही चालू किया जाए, ताकि किसानों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।
Leave a Reply