खरगोन पुलिस ने हत्या के आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों मे किया गिरफ्तार पुलिस ने किया 01 आरोपी को गिरफ्तार

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन थाना बड़वाह

खरगोन पुलिस ने हत्या के आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटों मे किया गिरफ्तार पुलिस ने किया 01 आरोपी को गिरफ्तार

• *जादू टोने की शंका के चलते की अपने ही भाई की हत्या*

• *आरोपी ने अपने ही भाई पर किया कुल्हाड़ी से वार बीचबचाव करने आए भतीजे पर भी जान से मारने की नियत से किया वार फिर हुआ मौके से फरार*

दिनांक 09.02.25 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई कि, आज सुबह सुबह जब सुरेश माल वाली घाटी पर अपने खेत से कड़वी लाकर मोटर सायकल पर पीछे बांध रहा था वहाँ पहले से ही घात लगा कर बैठे उसके बड़े भाई ग्राम सुलगांव के रहने वाले भुरेसिंह ने जादू टोना कर बोरिंग का पानी सुखा देने की शंका के चलते कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी उस समय आरोपी का भतीजा त्रिलोक चौहान निकला जिसे भी जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारा जिससे भतीजे त्रिलोक को गंभीर चोटे आई है जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है । प्राप्त सूचना पर से पुलिस थाना बड़वाह पर आरोपी भुरेसिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/25 धारा 109(1), 103(1), 296 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना बड़वाह से पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा हत्या की घटना मे शामिल आरोपी भुरेसिंह की तलाश पतारसी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम सुलगांव एवं आस पास तलाश करते मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी भुरेसिंह को उसके खेत पर घेराबंदी कर घटना के चंद घंटों के भीतर पकड़ा एवं पूछताछ करने पर उसने उक्त घटना को जादू टोने की शंका के चलते कारित करना स्वीकार किया ।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम -*

1. भुरेसिंह पिता मंगत्या चौहान जाति राजपूत उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम सुलगांव

*पुलिस टीम -*

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में उनि अजय कुमार झा, सउनि कपिल अहिरवार, अजेश जायसवाल, पवन अचाले, आरक्षक सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, दीपक तोमर, रवि कुमार यादव, राकेश पाटील, बलवीर रघुवंशी, अमर कुशवाह, घनश्याम गौतम, दिलीप पाटीदार, दीपेश यादव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!