इरफान अंसारी उज्जैन
निगम अध्यक्ष द्वारा जोन क्रमांक 5 समीक्षा बैठक निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुई झोन क्रमांक 5 की बैठक

उज्जैन: शुक्रवार को झोन क्र. 5 की बैठक निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के विशेष आतिथ्य, झोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें एमआईसी सदस्य अनिल गुप्ता, पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
झोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय द्वारा बैठक में उद्यानों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि उद्यानों का रखरखाव किए जाने की अत्यंत ही आवश्यकता है, झोन अन्तर्गत चकोर पार्क शहर के प्रमुख उद्यान है इसका संधारण एवं रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए, पांडया खेड़ी से पीलिया खाल तक नाले पर से अतिक्रमण हटाते हुए सफाई की जाए।
एमआईसी सदस्य अनिल गुप्ता द्वारा सफाई व्यवस्था के सम्बंध में दिए गए सुझाव के क्रम में वार्डों में कचरा गाड़ी समय से पहुंचने एवं जो गाड़ी खराब हो जाती है एवं समय से नहीं पहुंच पाती है उसके स्थान पर रिजर्व में जो कचरा वाहन है उसे भेजे जाने के निर्देश प्रदान किये गए।
पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल द्वारा प्रकाश व्यवस्था के सम्बंध में दिए गए सुझाव के क्रम वार्डो में पथ प्रकाश व्यवस्था का संधारण किये जाने तथा आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
झोन अध्यक्ष पुरूषोत्तम मालवीय द्वारा निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए जिन कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो गए हैं उन्हें अविलम्ब आरंभ किये जाने, पेयजल व्यवस्था पर चर्चा करते हुए वार्डो में पूर्व में स्थापित हैंडपम्पों को दुरूस्त किये जाए, जहां पर मोटर पम्प लगे वहां मोटरों में सुधार कार्य करवाया जाकर चालु किया जाए, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसका लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे इस बात का ध्यान रखा जाए।
बैठक में झोन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।











Leave a Reply