मैहर थाना ताला अंतर्गत गाड़ी का भाड़ा हड़प करने का नियत
ताला थाना अंतर्गत रामसुत यादव (ललवा) पिता राम प्रसाद यादव निवास भडरा ताला थाना अंतर्गत गाड़ी न० एम.पी.39यू8383 आलू का भाड़ा सिरसागंज से लोड कर हैदराबाद लेकर गया आलू उतार कर भाड़ा 79200/रुपये गाड़ीछोड़कर भाग जाने के संबंध में प्रार्थी राहुल कुमार पटेल पिता भैया लाल पटेल निवासी जरियारी नादान थाना अंतर्गत गाड़ी नंबर एम.पी 39यू8383 गाड़ीमलिक से 10 प्रतिशत चलते थे जिसमें रामसुत यादव ने गाड़ी का भाड़ा लेकर फरार हो गया जिसमें पता चलता है जिसमें अनावेदक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए
Leave a Reply