ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट
दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां जिला सतना के सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस के मुख्यातिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां में आयोजित की गई।

बैठक में महापौर श्री योगेश ताम्रकार,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, डीआरआई के संगठन सचिव श्री अभय महाजन,अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े,सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, कृषि महाविद्यालय रीवा के अधिष्ठाता डॉ.एसके त्रिपाठी,चित्रकूट डॉ.डीपी राय सहित समिति के सदस्य,विभागीय अधिकारी तथा कृषक उपस्थित रहे।












Leave a Reply