खरगोन पुलिस ने हत्या के आरोपीयो को किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार ,पुलिस ने किया 02 आरोपियों को गिरफ्तार ,आरोपियों ने घटना दिनांक को मृतक के साथ बैठ कर पी थी शराब
खरगोन पुलिस ने हत्या के आरोपीयो को किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार ,पुलिस ने किया 02 आरोपियों को गिरफ्तार ,आरोपियों ने घटना दिनांक को मृतक के साथ बैठ कर पी थी शराब
• *मृतक से शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, जान से मरने की नियत से की गई थी मारपीट*
दिनांक 06.02.25 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, राजेश पिता बलीराम डुडवे एवं कमलेश पिता गेंदालाल केवट दोनो निवासी निवासी ग्राम बेलसर के द्वारा रात्री मे औमप्रकाश साथ मे शराब पी थी एवं शराब के नशे मे गाली गलौच की बात पर से जान से मारने की नियत से मारपीट की जिससे औमप्रकाश की मृत्यु हो गई है । प्राप्त सुचना पर पुलिस थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 61/24 धारा 103, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना बड़वाह से पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना मे शामिल आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा हत्या की घटना मे शामिल आरोपी राजेश व कमलेश की तलाश पतारसी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम बेलसर, सेमरला, मुरल्ला एवं आस पास के क्षेत्रों मे तलाश शुरू की गई व मुखबिरों को भी दोनों आरोपियों की सूचना देने के लिए लगाया गया ।
परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हत्या की घटना मे शामिल दोनों आरोपी राजेश व कमलेश ग्राम बेलसर मे नदी किनारे देखे गए है ।
प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया एवं घेराबंदी कर हत्या की घटना मे शामिल दोनों आरोपी राजेश पिता बलीराम डुडवे एवं कमलेश पिता गेंदालाल केवट दोनो निवासी निवासी ग्राम बेलसर को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । आरोपी कमलेश केवट के विरुद्ध पूर्व मे थाना नर्मदा नगर जिला खंडवा मे अपराध क्रमांक 22/2013 धारा 457 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया है ।
*पुलिस टीम -*
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व में उनि अजय कुमार झा, मोहरसिंह बघेल, सउनि अजेश जायसवाल, भगवानसिंह मोरे, कमलसिंह कुशवाह, प्रआर. कैलाश चौहान, आरक्षक सूर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, दीपक तोमर, शिवेन्द्र राजावत, रवि कुमार यादव, विनोद जाटव, विनोद गुर्जर, अमर कुशवाह, सेराज खान, रोहित कुशवाह, बलवीर रघुवंशी, योगेश शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
Leave a Reply