थाना पंवासा के रागिनी स्कूल में थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे द्वारा विद्यार्थी को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया सुरक्षा के उपाय बताए गए
मध्य प्रदेश पुलिस का सायबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत,उज्जैन प SP प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार थाना पंवासा प्रभारी रविन्द्र कटारे ने अपने थाना स्टॉफ के साथ
रागिनी स्कूल में
आए दिन घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों के प्रति सावधानी बरतने के साथ अनजान कॉल से वा फ्रॉड से बचने के उपाय के साथ जानकारी दी एवं छात्रों को बतलाया गया की किसी भी फ़र्जी लिंक को क्लिक ना करें यदि आपके घर परिवार में किसी तरह का फ़र्जी कॉल आये या वीडियो कॉल पर कहे की आपके लड़के को या परिवार के किसी भी सदस्य को अपराध के जुर्म में गिफ्तार किया गया हैं पकड़ा गया हैं, पैसे की मांग करें तो बिलकुल ना घबराये बल्कि अपने क्षेत्रीय थाने में पुलिस को सुचना देवें …एवं सायबर अपराध घटने पर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत इसकी सुचना देवें, इसअवसर पर थाना स्टॉफ मौजूद रहा
Leave a Reply