ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट
रामवन मेले में दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन

सतना 4 फरवरी 2025/सतना जिले के प्रसिद्ध स्थल रामवन में प्रतिवर्ष के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर पांच दिवसीय रामवन बसन्तोत्सव मेले का आयोजन चल रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों से बडी संख्या में लोग मेले में शामिल हुए और विभिन्न प्रकार के झूलों सहित कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल कबडडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के माने जाने वाले खिलाडियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। साथ ही मेला स्थल पर अवधी लोकगीत गायक श्रीमती वंदना मिश्रा लखनऊ की प्रस्तुति एवं कवि सम्मेलन में रामपाल सिंह तथा उनके साथियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।












Leave a Reply