खरगोन जिला ब्यूरो चीफ जीतू पटेल
लोकेशन जेठवाय
युवा संगम में मिला 60 से अधिक युवाओं को रोजगार,स्वरोजगार के लिए वितरित किये 145.8 लाख रूपये के ऋण

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में 04 फरवरी को शासकीय आईटीआई खरगोन में युवा संगम के तहत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। युवा संगम कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, खरगोन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापू सिंह परिहार, खरगोन, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा एवं पार्षद बेबीबाई मण्डलोई उपस्थित रहे।

युवा संगम में विभिन्न प्रकार की निजी कंपनियों द्वारा 60 से अधिक युवाओं का प्राथमिक रूप से रोजगार के अवसर प्रदान किये गए। साथ ही स्वरोजगार योजनान्तर्गत खादी ग्रामोद्योग द्वारा 59.50 लाख रुपये, उद्योग विभाग द्वारा 37.25 लाख रुपये, उद्यानिकी विभाग द्वारा 31.95 रुपये, अन्त्यावसायी कार्यालय द्वारा 10 लाख रुपये, पशुपालन विभाग द्वारा 6 लाख रुपये, शहरी अभिकरण द्वारा 70 हजार रुपये, मत्स्य विभाग द्वारा 40 हजार रुपये युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने के लिए कुल राशि 145.8 लाख रूपये के ऋण प्रकरण स्वीकृत/वितरित कराये गये।












Leave a Reply