खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
पीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में 04 फरवरी को प्रवेश द्वार के सम्मुख स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण भव्य कार्यक्रम के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. शैल जोशी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराते हुए संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरगोन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्य द्वार के सामने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगने से विद्यार्थियों में उन्हें देखकर एक ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत होगा। स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर निसंदेह भारत 21वीं सदी में संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करेगा।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मोहन लाल कोरी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद जी ने कहां था कि शिक्षा आत्म सम्मान को जागृत करने का सबसे बड़ा साधन है और इसके माध्यम से हम हमारे जीवन को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सकते है। उन्हीं के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा में नैतिकता, संस्कृति और राष्ट्रीय प्रेम जैसे मूल्यों सम्मिलित कर हम सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण का कार्य कर सकते हैं।













Leave a Reply