जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सुनी आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश

खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सुनी आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों को दिये गये त्वरित निराकरण करने के निर्देश

       प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 04 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में 63 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

 जनसुनवाई में सनावद की हिमांशी गुप्ता दिव्यांग होने के कारण दो पहिया वाहन दिलाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए सहायता दिलाने की मांग लेकर आयी थी। ईदारतपुर पंचायत के संजय पंवार शिकायत लेकर आये थे कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में फर्जी बिलों से राशि का आहरण किया गया है। इस पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम मांगरूल खुर्द की गायत्री बाई शिकायत लेकर आयी थी कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 की हितग्राही है और उसे आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिल चुकी है। लेकिन उसे दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण उसके आवास का कार्य अधूरा पड़ा है। अतः उसे शीघ्र दूसरी किस्त प्रदान की जाए।

 जनसुनवाई में भीकनगांव का युवक आकाश अपने पिता मुकेश गोहर एवं माता भारती बाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण नगर परिषद भीकनगांव में पिता के स्थान पर काम दिलाने एवं भविष्य निधि व ग्रेच्युटी की राशि दिलाने की मांग लेकर आये थे। आकाश का कहना था कि 21 जनवरी 2024 को सफाई कार्य के दौरान भीकनगांव में सड़क दुर्घटना में उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है। माता-पिता दोनों नगर परिषद के सफाई कर्मचारी थे। नगर परिषद द्वारा पिता के स्थान पर बड़े भाई को काम दिलाया गया है, लेकिन माता के स्थान पर किसी को काम नहीं दिलाया गया है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने इस शिकायत को सुनने के बाद भीकनगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 खरगोन के नितेश गोस्वामी शिकायत लेकर आये थे कि खरगोन शहर की खसरा नंबर 249 की जमीन बॉम्बे ट्रेडिंग कंपनी को लीज पर दी गई थी। लेकिन यह लीज राधा वल्लभ ट्रेडिंग कंपनी या अन्य का हस्तातंरित कर दी गई है। इस पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने तहसीलदार खरगोन को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में महेश्वर के महेश भालेकर शिकायत लेकर आये थे कि अनुसूचित जाति छात्रावास महेश्वर में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के विरूद्ध कार्यरत दैनिक मजदूरों को 05 माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 वार्ड नंबर 13 कसरावद के सुरेश पिता घिस्या शिकायत लेकर आये थे कि उनके पड़ोसी शिवजी और सुनिता बाई के शौचालय के पानी और दुर्गंध से उनका परिवार परेशान है और बीमार हो रहा है। अतः इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नगर परिषद कसरावद के सीएमओ को इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!