दिनेश यादव मैहर
मैहर _पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे 11 दिवसीय सायबर जागरूकता विशेष अभियान “सेफ क्लिक” के अंतर्गत आज दिनांक 03/02/25 को पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सायबर जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
महिला सुरक्षा शाखा से उपनिरीक्षक लक्ष्मी बागरी व सायबर सेल की टीम द्वारा पीएम श्री कन्या शाला मैहर पहुंचकर स्कूल की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को महिला संबधी सायबर अपराधों की जानकारी दी गई ।
तथा उनसे बचने के उपाय बताये गए। इसके साथ ही सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए सायबर अपराधों से बचाव हेतु क्या करे ,क्या न करें संबंधी पंपलेट वितरित किए गए । जागरूकता कार्यक्रम मे स्कूल के प्राचार्य श्री सुखराम सिंह पैकरा, सायबर सेल मैहर से आरक्षक सुशील दिवेदी, संदीप सिंह परिहार , मुकेश दिवेदी एवं थाना मैहर से महिला आरक्षक रेशु केशरवानी उपस्थित रहे।














Leave a Reply