भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (कां.) के संभाग प्रभारी आबिद हुसैन बरकाती जी व उनकी टीम द्वारा 31 जनवरी को स्कुल का दौरा करने के बाद सामने आयी समस्या को हल करने के लिए आज इंदौर नगर निगम के झोन अधिकारी व क्षेत्रीय दरोगा को बुलाकर इंदौर
के वार्ड 58 के बड़वाली चौकी क्षेत्र में उर्दू स्कुल क्रमांक 20 व 25 का मुआयना करवाया गया स्कूल की हालत देखकर अधिकारी ने जल्द ही स्कूल में साफ सफाई करवाने का आश्वासन दिया व उच्च और आला अधिकारियों के नंबर देकर उनसे बात करने को कहा और स्कूल के नवनिर्माण में जो भी मदद लगेगी उसमें साथ देने का आश्वासन भी दिया जल्द ही उर्दू स्कुल में बदलाव देखने को मिलेगा*
Leave a Reply