तत्वज्ञान शारदा सिद्धि साधना शिविर का आयोजन बड़ा अखाडा मैहर मे सम्पन्न हुई
मैहर। आज दिनाक 2 फरवरी 2025 को बड़ा अखाडा धर्मशाला मे परमपूज्य सद्गुरूदेव भगवान स्वामी निखिलेश्वरानन्द जी महाराज डॉ.नारायणदत्त श्रीमाली जी के आशीर्वाद के तले पूज्य गुरुदेव जी डॉ. अनिल गुरुजी हैदराबाद द्वारा 02 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को मां भगवती शारदा की अनुकम्पा से शारदा मंदिर के पास,
मैहर में एक दिवसीय तत्व ज्ञान शारदा सिद्धि साधना शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस साधना शिविर कार्यक्रम में पहुंचकर आत्मीय चिन्तन व साधना से सभी बच्चों, बड़ों को सद्गुरुदेव के द्वारा प्रदत साधना से जीवन की भौतिक व आध्यात्मिक सफलता को प्राप्त करने साधना की गई इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी व भाजपा नेता सनद गौतम शामिल हुए
Leave a Reply