श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निशुल्क भोजन प्रसादी व्यवस्था की निरंतर जारी श्रद्धालु अपनी ओर से भी भोजन प्रसादी में सहयोग हेतु अन्न या राशि दान कर सकते है

इरफान अंसारी उज्जैन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से निशुल्क भोजन प्रसादी व्यवस्था की निरंतर जारी श्रद्धालु अपनी ओर से भी भोजन प्रसादी में सहयोग हेतु अन्न या राशि दान कर सकते है

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है | मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है |

ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्‍तजनों के जन्‍मदिवस, पुण्‍यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन प्रसाद करवा सकते है, तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर प्रबन्ध समिति के कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्‍यवस्‍था करवा सकते है। साथ ही इच्छानुसार अन्नदान भी कर सकते है।

निशुल्क अन्नक्षेत्र श्रद्धालुओं के श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन उपरांत निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहती है | जहाँ वर्षभर में लाखो की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण करते है। इस हेतु मंदिर के निर्गम द्वार के पास प्रांगण में व श्री महाकाल महालोक में सप्तऋषि के पास अन्नक्षेत्र में भोजन हेतु कूपन वितरण का काउंटर स्थापित है । इन दोनों स्थानों से प्रातः 11:30 से 01:30 व अपराह्र 03:30 से 7:00 बजे तक कूपन प्राप्त कर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते है। साथ ही काउन्टर पर ही अन्नदान हेतु राशि जमाकर रसीद भी प्राप्त कर सकते है |

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व 2025 पर श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र द्वारा व्रत होने से भक्तों हेतु निशुल्क फलहार की व्यवस्था की जायेगी|

श्रद्धालुओं को निशुल्क अन्नक्षेत्र जानकारी देनें हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कंट्रोल रूम से सतत सूचना प्रसारित की जाती है | यदि भक्त श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में बिना कूपन लिए भी जाते है तो यात्री का आधार कार्ड देखकर उन्हें प्रवेश दिया जाता है। श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र प्रातः 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक संचालित किया जाता है |

इसके अतिरिक्त मंदिर द्वारा संचालित गौशाला, चिकित्‍सा, व श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि प्रकल्पों में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी कर सकते है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!