मनावर महाविद्यालय मनावर में प्राणी शास्त्र विभाग एवं इको क्लब के द्वारा 2 फरवरी विश्व वेटलैंड दिवस 2025 के उपलक्ष्य में दिनांक 31 जनवरी को विश्व आर्द्र दिवस मनाया गया

 मनावर से शकील खान 9755 4987 52

मनावर महाविद्यालय मनावर में प्राणी शास्त्र विभाग एवं इको क्लब के द्वारा 2 फरवरी विश्व वेटलैंड दिवस 2025 के उपलक्ष्य में दिनांक 31 जनवरी को विश्व आर्द्र दिवस मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य डॉक्टर आर.सी. पांटेल के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को आर्द्र् भूमि संरक्षण के महत्व के बारे में बताया l इसके पशचात् प्रो रितु माथुरिया द्वारा वेटलैंड संरक्षण अभियान के अंतर्गत इस वर्ष की थीम “हमारे सामान्य भविष्य के लिए आर्द्र भूमि का संरक्षण करना” विषय पर व्याख्यान दिया गया । प्रोफेसर ओ पी मारू द्वारा एनसीईआरटी द्वारा विकसित आर्द्रभूमि संरक्षण पर शैक्षणिक वीडियो का प्रदर्शन किया गया तथा विद्यार्थियों को वेटलैंड मित्र बनने के बारे में जानकारी दी गई एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया l प्रो अजय सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों को कस्थली वेटलैंड का भ्रमण एवं निरीक्षण कराया गया

कार्यक्रम का संचालन प्राणी शास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रो ममता भायल द्वारा किया गया एवं आभार आई कयू ए सी प्रभारी डॉक्टर आई एस सस्तिया ने माना । कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को वेटलैंड संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रो सुनील राठौर, प्रो प्रियंका जैन , प्रो देवेंद्र सिंह उपस्थित थे । श्री अपील मुवेल एवं श्रीमती माया नर्गेश का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!