तबादले के बाद सतना के पूर्व कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आभार किया प्रगट, कहा धन्यवाद सतना

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

तबादले के बाद सतना के पूर्व कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आभार किया प्रगट, कहा धन्यवाद सतना,

स्थानांतरण किसी भी आईएएस के जीवन की एक सहज प्रक्रिया है। जब माँ शारदा और भगवान कामतानाथ के आशीर्वाद से पदस्थापना सतना जिले में हुई तब ऐसा सोचा नहीं था कि जब यहाँ से जाने का समय आयेगा तब आपने साथ इतने लोगो की दुवाएँ , प्यार और आशीर्वाद साथ लेकर जाएँगे। पिछले 3 वर्ष 1 माह 18 दिवस के इस लंबे कार्यकाल में बहुत से ऐसे पड़ाव आए जहाँ पर जीवन में बहुत कुछ सीखने और करने का अवसर मिला।

     मैं सतना जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार मित्रों और सबसे खास तौर पर सतना के लोगो का धन्यवाद करना चाहूँगा जिनके सहयोग से इस कार्यकाल में बहुत से काम सफलतापूर्वक किए जा सके। सभी तरह के चुनाव जोकि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है , आप सभी के सहयोग से बहुत ही शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न हुए। वीवीआईपी मूवमेंट खासकर माननीय प्रधानमंत्री जी का चित्रकूट और सतना की विजिट, माननीय उपराष्ट्रपति जी का आगमन ,माननीय केंद्रीय गृहमंत्री का लंबा दौरा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के लगातार दौरे सतना में होते रहे जिसे पूरी टीम सतना ने सदैव पूरे मनोयोग के साथ संपन्न करवाया।

   इस कार्यकाल के दौरान ऐसे बहुत से कार्य हुए जिन्हें शायद मैं पूरे जीवन भुला नहीं पाऊँगा लेकिन उनमें से कुछ कार्य ऐसे है जो दिल के बहुत क़रीब है। कोविड से निराश्रित हुए बच्चो के जीवन में कुछ रंग भर पाने का सौभाग्य मिला, दूरस्थ अंचल के बच्चों को “बाल वस्त्र दान “ अभियान के माध्यम से गर्म कपड़े उपलब्ध करवा पाना, वैसे बच्चे जो यूपीएससी या एमपी पीएससी की कोचिंग के लिए बाहर नहीं जा पाते उन्हें यही पर निशुल्क सहायता और माहौल उपलब्ध करवा पाना, शासकीय स्कुलो में “समर कैम्प” का आयोजन करना जिससे हमारे शासकीय स्कूल के बच्चो का व्यक्तित्व विकास हो सके , आदि कुछ ऐसे कार्य थे जिन्होंने बहुत आत्मिक संतुष्टि प्रदान की।

    एक दिन में किए गए 1552 अविवादित सीमांकन जिसे “एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स “ ने अपने एडिशन में शामिल किया साथ ही एक ही दिन में लगभग 2400 अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण करने के लिए मैं पूरे सतना राजस्व परिवार को धन्यवाद देना चाहूँगा। साथ शासन के सभी महत्वपूर्ण अभियानों, योजनाओ और कार्यो के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए अपनी पूरी टीम सतना का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूँगा।

      कहने को बहुत कुछ है और उसके लिए शब्द कम पड जाएँगे। जीवन के बहुत से पल आप सभी के साथ सतना में बिताने का मौक़ा मिला। यही उम्मीद रहेगी कि मैं सतना के और सतना मेरे हृदय में हमेशा रहेगा। इस कठिन सफ़र के दौरान मेरी बातो से या मेरे कार्यो से किसी का भी दिल दुखा हो या कोई कष्ट हुआ हो तो उसके लिए मैं छमाप्रार्थी हूँ परंतु वह शासकीय कार्यो को समयसीमा और उत्कृष्टता के साथ पूर्ण करवाने का एक माध्यम था।

  एक बार पुनः सभी को इस कार्यकाल के दौरान विभिन्न माध्यमों से सहयोग करने और सफल बनाने के लिए हृदय की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद। 🙏🏻🙏🏻

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!