सहकारी बैंक किसानो की बैंक है यहाँ के कर्मचारी स्थानीय होने से हमें घर जैसे माहौल में मिलती है बैंकिग सुविधाएं- विधायक श्री सचिन बिरला

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बेड़ियां

सहकारी बैंक किसानो की बैंक है यहाँ के कर्मचारी स्थानीय होने से हमें घर जैसे माहौल में मिलती है बैंकिग सुविधाएं- विधायक श्री सचिन बिरला

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का ग्राहक जागरूकता अभियान अंतर्गत बेड़िया में आयोजन संपन्न हुआ। बैंक की शाखा कानापुर, बैड़िया, सनावद, बडवाह, मंडी बडवाह, काटकूट एवं इन शाखाओ से सम्बंधित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओ के किसान एवं ग्राहक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बडवाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सचिन बिरला द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारी बैंक किसानो की बैंक है। यहाँ के कर्मचारी स्थानीय होने से हमें घर जैसे माहौल में बैंकिग की सुविधाए उपलब्ध कराते है। अन्य बैंको में ऐसा व्यवहार देखने को नहीं मिलता है। विधायक श्री बिरला द्वारा कहा गया कि मेरे परिवार में, मै तीसरी पीढ़ी का सदस्य हूं। जो सहकारी बैंक से जुडा हुआ हूं और हमेशा अपना लेन देन बैंक के साथ साफ सुथरा रखता हूं। इस कारण मुझे कभी भी बैंक से लेन देन में कोई असुविधा नहीं हुई। आप सभी लोगों से भी अनुरोध करूँगा कि बैंक एवं संस्थाए हमें समय पर ऋण उपलब्ध कराती है तो हमारा भी दायित्व है कि हम अपने ऋण को समय पर पटाए जिससे हमारी और बैंक दोनों की साख बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता से समृद्धि की योजना के अंतर्गत बैड़िया समिति को बिजनेस डेवप्लेमेंट प्लान के अंतर्गत चयनित किया गया है। जिसमें समिति में मिर्ची का पाउडर बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। जिससे क्षेत्र में लगभग 20 हज़ार हम्माल व मजदूरो को रोजगार प्राप्त होगा।

सहकारी बैंक द्वारा जो ग्राहक जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जन प्रतिनिधियों को भी स्वयं सहकारी बैंक से जुड़े तथा अपने क्षेत्र के अधिकाधिक किसानो एवं लोगो को जुड़ने हेतु प्रेरित करे। क्योकि सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है। किसानो का बैंक है, यदि बैंक आर्थिक रूप से समर्थ होगी तो उसका लाभ जिले के किसानो को मिलेगा। इस वर्ष जिले के किसानो को भरपूर मात्रा में रासायनिक खाद मिल सका उसकी वजह बैंक का आर्थिक रूप से मजबूत होना ही है।

कार्यक्रम को अपने स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन प्रदेश की अग्रणी जिला सहकारी बैंक है। किन्तु हम चाहते है हम सब बैंक के कर्मचारी, सम्बद्ध संस्थाओ के कर्मचारी तथा जिले के किसान एवं ग्राहक मिल कर बैंक को देश का अग्रणी बैंक बनाए। इसी ध्येय को सामने रखते हुए हमारे द्वारा बैंक की अमानत योजनाओ को तथा ऋण योजनाओं को वर्तमान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आकर्षक बनाई गई है तथा उनका ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है। ताकि अधिकाधिक लोग उनका लाभ उठा सके। प्रबंध संचालक द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक वर्तमान में अमानतों पर सर्वाधिक 8.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो अन्य कोई भी बैंक नहीं दे रही है। उन्होंने बैंक की एक अन्य रूफटॉप सोलर ऋण योजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने भी आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त सहकारिता काशीराम अवासे द्वारा जिले में सहकारिता विभाग की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग हमेशा बैंक एवं सहकारी संस्थाओ एवं उनसे जुड़े सदस्यों एवं किसानो की बेहतरी के लिए काम करता है। इसी का नतीजा है कि आज जिला सहकारी बैंक प्रदेश में सिरमौर बनी हुई है। यहाँ के कर्मचारी एवं किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जिला खरगोन, सहकारिता विभाग में सर्वाधिक प्राप्त आवेदनो का 100 प्रतिशत निराकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके लिए बैंक एवं संस्था के कर्मचारीयो की प्रशंसा की गई

कार्यक्रम में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के नियमित ऋण अदा करने वाले विशिष्ट ऋण जमाकर्ता तथा बैंक शाखाओं के विशिष्ट अमानतदारों को विधायक सचिन बिरला एवं उपस्थित अतिथियों के कर कमलो से शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राहक जागरूकता रथ को विधायक श्री सचिन बिरला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में जिला सहकारी बैंक की शाखा कानापुर, बैड़िया, सनावद, बडवाह, मंडी बडवाह, काटकूट तथा इनसे संबंधित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया।

वाहन रैली कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर, मुख्य बाजार, होकर पुल के पास से बाय पास से होते हुये कृषि उपज मंडी में जाकर रैली समाप्त की गई। रैली के दौरान व्यापारियों को बैंक की अमानत एवं ऋण योजनाओं के पम्पलेट वितरित किये जाकर उनसे आग्रह किया गया कि बैंक की योजनाओं का वह लाभ उठावें। कार्यक्रम में बलिराम पटेल पूर्व उपाध्यक्ष बैंक, रजनीश कानूनगो, रामेश्वर सिनगुने, दिलीप पटेल, भगवान सिंह सोलंकी बिजगुन, अनिल कानुनगों बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक अरुण जोशी, त्रिलोकचन्द्र बिरला, लक्ष्मीनारायण भटोरे, हीरालाल पटेल, दीपक श्रीवास, जगदीश यादव, सुरेश यादव, देवेन्द्र बिरला संस्था प्रबंधक, मंच संचालक द्वय श्रेया राजवेद्य बैंकिग सहायक बडवाह एवं पुनित तारे सहित बडी संख्या में क्षेत्र के कृषक एवं अमानतदार तथा सम्भावित ग्राहक उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!