मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
मप्र शासन के निर्देश के परिपालन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण 28 से 29 जनवरी के मध्य सम्पन्न हुआ। 29 जनवरी को जन अभियान परिषद द्वारा खरगोन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम माधवाश्रम गोशाला मण्डलेश्वर में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 45 पराशर्मदाताओं द्वारा सहभागिता की। प्रशिक्षण समापन अवसर पर जन अभियान परिषद से क्षेत्रीय निर्देशक अमिताभ श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय बौध्दिक प्रमुख सुनिल बागुल, संस्कृति विधापीठ महेश्वर के आचार्य श्री पंकज मेहता, जिला समन्वयक विजय शर्मा आदि के मार्गदर्शन में सत्रवार परामर्शदाताओं की क्षमता वर्धन के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ था। इस दौरान जिले में सीएमसीएलडीपी पाठयक्रम के समस्त पराशर्मदाता और परिषद के अन्य विकासखण्ड समन्वयक महेश खराडे उपस्थित रहे।
Leave a Reply