थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा अवैध जहरीली शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
दिनांक 28.01.2025 को थाना नानाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 70 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
*विवरण:*
1. मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
• टीम में चीता पार्टी के आरक्षक बालकिशन दांगी, कमल मीणा, नीलेश जाट और पंच दीपक राव व संदीप मालवीय शामिल थे।
2. बड़नगर देवास रोड बायपास कान्ह नदी ब्रिज के पास एक ई-रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई।
3. तलाशी के दौरान ई-रिक्शा से 100 लीटर की प्लास्टिक केन में लगभग 70 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद हुई।
4. शराब तीव्र गंधयुक्त और मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
1. राज पिता बबलु प्रजापत (उम्र 19 वर्ष)
2. कमलेश पिता धन्नालाल चौहान (उम्र 18 वर्ष)
3. नितेश पिता दिलीप चौहान (उम्र 19 वर्ष)
4. नरेन्द्र पिता करण सिंह चौधरी (उम्र 24 वर्ष)
• 100 लीटर की केन में लगभग 70 लीटर अवैध जहरीली शराब।
• ई-रिक्शा (CITY LIFE, क्र. MP 13 ZJ 0681)।
कानूनी कार्यवाही:
• आरोपियों से शराब रखने और बिक्री संबंधी लाइसेंस/परमिट की जानकारी मांगी गई, जिसे वे प्रस्तुत नहीं कर सके।
• आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 49(ए) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
• जप्तशुदा मश्रुका (ई-रिक्शा और शराब) को सुरक्षित थाने में जमा किया गया।
पुलिस की सराहनीय भूमिका:
SI सुनील गौड़
HC अनिल
HC दीपेंद्र
निलेश जाट , बालकृष्ण
कमल मीणा
, मुकेश , रोहित
Leave a Reply