मदरसा जामिया मुगीसिया रजविया पर फहराया तिरंगाःउज्जैन एहमद नगर स्थित मदरसा जामिया मुगीसिया रजविया पर फहराया तिरंगाः ,बच्चों नात पड़कर दी प्रस्तुती
76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन मदरसा ग्राउंड में किया गया
सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और की सलामी।
मुख्य अतिथि के रूप में सरपँच पवन पटेल पहुँचे
उन्होंने बच्चों को बताया की
26 जनवरी को झंडा फहराने का महत्व यह है कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक गणतंत्र बना था। इसलिए झंडे को पहले से ही ऊपर बांधकर सिर्फ फहराना इस बात का प्रतीक है कि भारत अब एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र है
बाद में मदरसा जामिआ मुगीसिया रजविया मदरसे पर मिठाई बांटी
साथ ही इस मौके पर
सरपँच पवन पटेल, मंसूर एहमद,आटोडील अध्यक्ष, फ़िरोज़ खान पेशवा स्टोन,अली हुसैन, सहित सभी एहमद नगर के नागरिक मौजूद रहे
Leave a Reply