आज महेश्वर में आए विदेशी मेहमान मां नर्मदा की परिक्रमा में
हमारे देश के कुछ लोग सनातन धर्म को छोड़ क्रिसमस मनाते हैं
ओर विदेशी लोग सनातन धर्म की जड़ों में उतरकर सनातन अध्यात्म से जुड़ने के प्रयास कर रहे हैं
आज हमारे आश्रम पर 3500 किलोमीटर की माँ नर्मदा परिक्रमा कर रहे इंग्लैंड से GOY DEHN पधारे और उन्होंने कहा जितना सुकून भारत देश ओर माँ नर्मदा के किनारे है उतना विदेशों में भी नहीं है
साथ ही उन्हें नर्मदा परिक्रमा करने का सुझाव विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों द्वारा दिया गया
कल वो अपने अगले पड़ाव पर बढ़ेंगे कृपया जो भी बंधु बांधव नर्मदा परिक्रमा मार्ग में निवासरत है कृपया नर्मदा परिक्रमावासियों की सेवा का लाभ जरूर ले
Leave a Reply