जलाशयों में हो रहा अवैध अतिक्रमण,शासन प्रशासन को नहीं ध्यान

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

जलाशयों में हो रहा अवैध अतिक्रमण

अमरपाटन एक तरफ मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जलाशयों का निर्माण कराती है पुराने जलाशयों की मरम्मत कराती है जल संरक्षित कराती है किन्तु अमरपाटन मे इसका विपरीत काम होता है खरमसेडा रोड गढऊ तलाब जो कि कई मोहल्ले वालो के लिए आम निस्तार होता है इस तलाब का रकवा साढ़े चौदह एकड के लगभग है तथा यह तलाब शासकीय तलाब है इसमे शासन के द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम से लाखो रूपए खर्च हुआ गहरीकरण भी कराया गया किन्तु अब उसी तलाब मे जे सी बी लगाकर तलाब की मेढ फोड दी गई तथा उसके ऊपर प्रधानमंत्री रोड को भी नष्ट कर दिया गया दो दिन से जे सी बी मशीन लगी हुई है और जे सी बी के साथ रहने वाले जो दो तीन आदमी है उनका यह कहना है कि तलाब का सौंदर्यीकरण कराया जाना है जबकि आम लोगो का कहना है की क्या तलाब का पानी निकालकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा जब इस संबंध मे राजस्व विभाग के हल्का पटवारी अमरपाटन से तलाब के बारे मे जानकारी चाही गई तो उनका मोबाइल बंद रहा इस तलाब की खुदाई की जा रही है मेढ खोदी जा रही है शासकीय कर्मचारी एक भी नही रोड मे लोगो के निकलने के लिए डायवर्सन भी नही दिया गया जहा पर रोड खोदी गई है वहा पर कोई सांकेतिक बोर्ड भी नही है रात के अंधेरे मे कोई दुर्घटना भी हो सकती है वही दूसरी ओर सूत्रो का कहना है कि यह तलाब शासन के द्वारा नही खुदवाया जा रहा है बल्कि एक भू माफिया के चलते प्राइवेट तौर पर यह तलाब की मेढ खोदी जा रही है क्योंकि एक भू माफिया के द्वारा अभी हाल ही मे करोड़ो रूपए की जमीन खरीदी गई है और जो उसके द्वारा करोड़ो रूपए की जमीन खरीदी गई है उस जमीन मे बर्षात मे पानी भी भरता है तो वह भू माफिया की स्कीम यह है कि तलाब की मेढ खोदकर सीमेंट का ढोला डाल दिया जाएगा जिससे कि तलाब का आधा पानी भी निकल जाया करेगा और उनकी जमीन पर पानी भी नही भरेगा यह दो सौ वर्ष पुराना तलाब भू माफिया की नजर मे आ गया है और इसमे शासकीय संबंधित कर्मचारी भी साथ दे रहे है क्योंकि इनको सेवा शुल्क ज्यादा मिला है दो दिन से जे सी बी चल रही है लेकिन पटवारी साहब को पता भी है तो वह आते नही है अगर यह कहा जाए कि शासकीय जमीन को अगर खुर्द बुर्द करना हो तो इसमे गिरदाबर जी का काम अच्छा रहा करता है एक भू माफिया के इशारे पर हजारो आदमियो का निस्तार बंद हो जाएगा क्योंकि जब पानी नही रहेगा तो कहा जाएंगे और खुदाई का काम रात मे होता है दिन मे नही परन्तु राजस्व विभाग न नगर पंचायत के अधिकारी अभी इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दिये है और इनसे पूंछा भी जाएगा तो ये कहेंगे हमे मालूम ही नही कहा क्या हो रहा है इस प्रकार से भू माफिया के द्वारा गढऊ तलाब का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!