खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल
लोकेशन बड़वाह थाना
खरगोन पुलिस ने चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले संगठित चोर गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार बड़वाह पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने पूछताछ मे पूर्व मे जयंती माता रोड पर सुने घर मे चोरी करना कबूल किया,आरोपियों के कब्जे से चोरी किए सोने एवं चांदी के आभूषण कीमती लगभग 07 लाख के जप्त
*गिरफ़्तारशुदा आरोपियों है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध पूर्व मे भी है प्रकरण पंजीबद्ध है
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर बारिया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह ने संगठित होकर चोरी की घटना कारित करने की योजना बनाते व चोरी कारित करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*













Leave a Reply