कमल युवा खेल महोत्सव मे खंडवा जिला प्रथम कमल युवा खेल महोत्सव 2025 जिला हरदा हरदा नेहरू स्टेडियम जिसमे 25 दिसंबर से 11 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता चली और 12 जनवरी को समापन के उपलक्ष में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल जी पटेल एवम सनावद विधायक सचिन बिरला जी समानित किया
कमल युवा खेल महोत्सव मे खंडवा जिला प्रथम कमल युवा खेल महोत्सव 2025 जिला हरदा हरदा नेहरू स्टेडियम जिसमे 25 दिसंबर से 11 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता चली और 12 जनवरी को समापन के उपलक्ष में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल जी पटेल एवम सनावद विधायक सचिन बिरला जी समानित किया |
इसमें खंडवा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अमित जांगिड ने बताया कि बालिका वर्ग में 6 टीम ने हिस्या लिया था और इसमें खंडवा जिला के प्लेयर जिसमे , सलोनी योगी , साक्षी बोर्नरे ,बिराज चंदेल , सुहानी कपिल , प्रियांशी कनाडे , प्राची मालाकार , सुनयना पचोरे ,सोनू डवार , प्राची , श्रद्धा पटेल , रश्मि बेटेकर का अच्छा योगदान रहा खंडवा की टीम के जीतने पर खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा जी सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी )और कोच अमित जांगिड़ ने हर्ष व्यक्त किया और टीम को बधाइयां दी |
Leave a Reply