कमल युवा खेल महोत्सव 2025 जिला हरदा नेहरू स्टेडियम जिसमे 25 दिसंबर से 11 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता चली और 12 जनवरी को समापन के उपलक्ष में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल जी पटेल एवम सनावद विधायक सचिन बिरला जी समनित किया
कमल युवा खेल महोत्सव 2025 जिला हरदा नेहरू स्टेडियम जिसमे 25 दिसंबर से 11 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता चली और 12 जनवरी को समापन के उपलक्ष में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल जी पटेल एवम सनावद विधायक सचिन बिरला जी समनित किया
| इसमें खंडवा जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अमित जांगिड़ ने बताया कि बालक वर्ग मे 10 टीम ने हिस्सा लिया था और इसमें खंडवा जिला की टीम के प्लेयर अमित जांगिड़ , निर्भय सिंह लोधी , हेमंत कड़े , वरुण यादव , रामदास बेतेकर , आर्यन जैसवाल , युवराज गोहर , प्रियांश वास्कले , सोहम पटेल , प्रत्युष पटेल , विनायक पटेल , अनुज गुर्जर , शिवम चौहान, हर्ष चीरते , सावन यादव , विवेक चीरते , दक्ष पटेल का अच्छा योगदान रहा खंडवा की टीम जितने पर खंडवा वॉलीबॉल एसोसिशन के अध्यक्ष अमर यादव जी , उपाध्यक्ष उज्जवला अरोरा , सेक्रेटरी तेजपाल महाजन जी ( आर्मी ) और कोच अमित जांगिड़ ने हर्ष व्यक्त किया और टीम को बधाइयां दी बधाइयां दी |
Leave a Reply