खंडवा।। माली कुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर प्रख्यात वैद्य डॉ जितेंद्र पटेल करौली एवं पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ आसाराम पटेल द्वारा प्रकृति परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि वैद्य डॉ जितेंद्र पटेल करौली ने विभिन्न बीमारियों के बारे में सावधानी एवं उपाय के बारे में उपयोगी जानकारी दी। जिला आयुष अधिकारी आशाराम पटेल द्वारा प्रकृति परीक्षण कर उन्हें निकट भविष्य में होने वाली बीमारियों एवं सावधानियों से अवगत कराया।इस अवसर पर डॉ जितेंद्र पटेल करौली एवं डॉ आसाराम पटेल का संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा सम्मान भी किया गया।शिविर प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,सुनील जैन, देवेंद्र जैन, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्लै,गणेश भावसार,रजत सोहनी, नरेंद दवे,ललित चौरे,अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य,निर्मल मंगवानी,सुभाष मीणा, चंद्रहास खेडेकर, कैलाश पटेल आदि सहित अन्य लोगों ने प्रकृति परीक्षण करवाया गया।
Leave a Reply