माई की रसोई क्रमांक 2 का हुआ शुभारंभ

दिनेश यादव की रिपोर्ट

माई की रसोई क्रमांक 2 का हुआ शुभारंभ

मैहर 6 वर्ष पहले मां शारदा देवी मंदिर के पुजारी रमेश कुमार पांडे बाम महाराज के बड़े पुत्र धीरज पांडे द्वारा में की रसोई के माध्यम से समाज सेवा और मां शारदा देवी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद वितरण का काम शुरू किया गया था जिसकी शुरुआत मां शारदा देवी मंदिर में खिचड़ी प्रसाद से शुरुआत की गई थी उसके बाद में की रसोई स्टेट बैंक चौराहे पर संचालित किया गया जहां पर 100 से अधिक लोगों के एक साथ बैठकर भोजन प्रसाद पाने की व्यवस्था थी इसके साथ ही श्रद्धालु मैहर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुकने के लिए भी निशुल्क करीब 13 कमरे और चार बड़े हाल थे उसके बाद आज माई की रसोई क्रमांक 2 का शुभारंभ मां शारदा मंदिर के पुजारी रमेश कुमार पांडे बम बम महाराज के हाथों किया गया मैं की रसोई क्रमांक 2 में करीब नौ कमरे और एक बड़ा हाल है जिसमें मैहर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था और निशुल्क बैठक 50 से अधिक लोगों को भोजन करने की व्यवस्था की गई है देखा जाए तो उनका निरंतर यह प्रयास समाज की ओर और मैहर मां शारदा के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसाद वितरण का एक बड़ा केंद्र बन गया है इस अवसर पर धीरज पांडे ने कहा कि इससे पहले मैहर जनता श्रद्धालुओं कोमैहर आते थे तो प्राइवेट होटल के अलावा कहीं भी निशुल्क व्यवस्था भोजन प्रसाद की नहीं होती थी जिसको देखकर के हमने श्रद्धालु भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का काम शुरू किया और जो आज प्रगति पर है देखा जाए तो एक स्थान कम पड़ रहा था जिसको लेकर के आज दूसरे स्थान पर भी हमने श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार सिविल लाइन देवी जी रोड पर यह दूसरी यूनिट चालू की है !

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!