महाविद्यालय खंडवा में युवाम 3.0 के द्वितीय दिवस खेलों का हुआ आयोजन,
खंडवा ।। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में आयोजित किये जा रहे वार्षिकोत्सव ‘युवाम 3.0 ‘ , इसका शुभारंभ मकर संक्रांति के दिन प्रारंभ हुआ, द्वितीय दिवस 15 जनवरी बुधवार को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के तहत वॉलीबाल, चेस, सितोलिया, टेबल टेनिस, बेडमिन्टन जैसे खेल आयोजित किये गये जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनंद सोनी डी.एस.पी. पुलिस विभाग एवं विशेष अतिथि के रूप में विशाल सिंह ठाकुर, सेवानिवृत्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग एवं स्वीमिंग कोच शामिल हुए, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये गये,अतिथियों द्वारा दिए गये उद्बोधन में बताया गया कि खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | उन्होंने खेलों से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि खेल में कोई भी खिलाड़ी जीते या हारे लेकिन स्वास्थ्य लाभ सभी को होता है एवं आज के दैनिक जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए खेल बहुत जरुरी है,अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश उपाध्याय एवं प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा किया गया | इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं सचिव प्रज्ञान गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन,द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की |
Leave a Reply