केजेएस से उचेहरा बाईपास रोड में दर्दनाक सड़क हादसा,वल्कर ने दोपहिया वाहन सवार लोगों को मारी टक्कर,दोनों को उपचार के लिए मैहर अस्पताल में किया गया एडमिट ,उपचार के दौरान एक की हालत गंभीर होते ही जबलपुर के लिए किया गया रेफर
केजेएस से उचेहरा बाईपास रोड में दर्दनाक सड़क हादसा,वल्कर ने दोपहिया वाहन सवार लोगों को मारी टक्कर,दोनों को उपचार के लिए मैहर अस्पताल में किया गया एडमिट ,उपचार के दौरान एक की हालत गंभीर होते ही जबलपुर के लिए किया गया रेफर
*अस्पताल से रवाना होते ही भरौली के पास पीड़ित ने दम तोड़ा*
मैहर/मामला मैहर थाना क्षेत्र केजेएस के समीप उचेहरा बाईपास रोड का बताया जा रहा है कि दिनांक 14/01/25 को सायं 4: 30बजे के आस पास दो युवक दोपहिया वाहन पर सवार होकर सतना से गांव मतवारा आ रहे थे। कि दुघर्टना स्थल पर सामने से तेज रफ्तार आ रहे वल्कर क्रमांक MP 19Z F 6851ने दो पहिया वाहन क्रमांक mp 19my 6187 को ठोकर मारी जिस पर सवार दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों से थाना मैहर को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्त में लेकर वल्कर क्रमांक एमपी19जेडएफ 6851 को थाने ले गई तथा घायलों को एम्बुलेंस से मैहर अस्पताल में ला कर भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि घायल हुए व्यक्तियों में से एक अंकित मिश्रा उम्र 24 वर्ष एवं दूसरा सुनील कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के लगभग दोनो ही अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मतवारा के निवासी हैं जिनका इलाज मैहर जिला अस्पताल में चल रहा है लेकिन अंकित मिश्रा के सिर में गहरी चोट होने पर डॉक्टरों द्वारा सतना के लिए रेफर किया गया। परिजनो ने घायल की नाजुक स्थिति को देखकर जबलपुर ले जा रहे थे। की मैहर से कुछ दूर एनएच 30 रोड भरौली के आसपास पीड़ित ने दम तोड़ दिया जिसको लेकर परिजनो द्वारा वापस अस्पताल लाया गया डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान पीड़ित को मृत घोषित कर दिया गया परिजनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बॉडी को पुलिस की निगरानी में रात्रि 10 बजे के लगभग चीर घर में सुरक्षित कर दिया गया है जिसका खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ दूसरे दिन ही पोस्टमार्टम होने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।
Leave a Reply