गवली समाज धर्मशाला का हुआ भूमि पूजन,विधायक ने दी पाच लाख की सहयोग राशि
महेश्वर। ग्राम आशापुर में संत श्री सिंगाजी गवली समाज धर्मशाला का सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पधारे विधायक राजकुमार मेव ने भूमि पूजन करते हुए
विधायक निधि से धर्मशाला में 5 लाख न शिर्फ़ सहयोग की घोषणा की बल्कि तत्काल चेक भी दिया। ताकि निर्माण कार्य को गति मिल सके।
इस सहयोग की पूरे समाज ने भुरी-भुरी प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में मौजूद समाज के वरिष्ठ भाजपा के नेता कैलाश यादव ने विधायक के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेवजी हमेशा समाज के सभी कार्यों में अग्रणी रहे हैं, उनके इस सहयोग से समाज के लोगों को मदद मिलेगी।
इस अवसर पर बिशन यादव , नारायणसीह चौहान , मुकेश सोलंकी, तिलोक यादव , सुखदेव यादव , मनोज जिराती , संतोष यादव ,दीपक यादव ,कृष्ण यादव ,सुरेश यादव ,श्रवण जिराती, एवम गवली समाज के अन्य लोग मौजूद थे
Leave a Reply