जनजातीय कार्य विभाग द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का अगाज

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का अगाज

खेलों से जीवन में उत्साह का संचार होता है- विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार

     हमारा देश उत्सव धर्मी है। खेल उत्सव का ही रूप है। खेल एक ऐसा उत्सव ऐसा होता है जो जीवन में तनावो को दूर करता है। खेलो से जीवन में उत्साह का संचार होता है। आज हमारे देश की टीमें विश्व स्तरीय स्पर्धाओ में भाग लेकर पदक दिला रही है। खेल गतिविधियां चलती रहना चाहिए। यह बात खरगोन विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि खेल एक उत्सव है उत्सव से ही उर्जा उत्पन्न होती है। ऊर्जा ही जीवन में हमें आगे बढ़ती है।

 उन्होंने इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के इस आयोजन पर सहायक आयुक्त एवं विभागीय टीम को शुभकामनाएं दी।

      इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं स्पर्धा के संयोजक सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या ने बताया कि इस इस स्पर्धा में जिले के 07 विकासखण्डों एवं जिला स्तर सहित महिला एवं पुरुष वर्ग की 16 टीम में भाग ले रही है। जिसमें विभागीय अधिकारी, लिपिक, शिक्षक वर्ग भाग ले रहे हैं। श्री आर्या ने कहा कि कर्मचारियों में आपसी संवाद, सौहाद्रपूर्ण वातावरण एवं उत्साह का माहौल हो। तनाव मुक्त जीवन हो इस उद्देश्य को लेकर यह स्पर्धा आयोजित की जा रही है।

     प्रदेश शासन की आनंद उत्सव का ही एक हिस्सा है। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती रेखा राठौर, लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती आर्या, सहायक संचालक अवधकुमार गुप्ता, डॉ चेतन पाटोदे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर दी प्रज्वलित किया। सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, जिला कोच श्री योगेश वाघ, श्री दीपक वाघ, श्री राहुल पाध्येय ने विधायक श्री पाटीदार का स्वागत किया। आयोजन में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी। विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैटिंग कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहुल पाध्येय, सुमेर जाधव, प्रभात परमार्थी, अशोक कुमरावत,संदीप कापंडिस,बसंत वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा ने किया। यह जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रभारी प्रभुराम मालवीया ने दी।

महेश्वर, झिरन्या, भीकनगांव, खरगोन टीमों ने मैच जीते

स्टेडियम ग्राउंड पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित हो रही टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में आज महेश्वर विकासखंड एवं झिरन्या विकासखंड पुरुष वर्ग के मध्य मैच खेला गया। महेश्वर ने यह मैच 9 विकेट से जीता। इसी प्रकार महिला वर्ग में महेश्वर एवं झिरन्या ब्लॉक के बीच मैच खेला गया जिसमें झिरन्या टीम ने 10 विकेट से विजय रही। अगला मैच भीकनगांव एवं गोगावा ब्लॉक पुरुष वर्ग के मध्य मैच खेला गया जिसमें भीकनगांव टीम 2 विकेट से विजय रही ।इसी प्रकार भीकनगांव एवं गोगावा महिला वर्ग के बीच खेले गए रोचक मुकाबले में टीम भीकनगांव टीम 8 विकेट से विजय रही। अगला मुकाबला खरगोन ब्लाक एवं सेगांव ब्लाक महिला वर्ग के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले खरगोन टीम 5 रनों विजेता रही। इस मुकाबले में खरगोन ब्लाक की रोशनी पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए एवं एक विकेट भी लिया।

इनकी भूमिका रही प्रमुख

स्पर्धा में अंपायर की भूमिका राहुल पाध्येय, जिला कोच योगेश वाघ, दीपक वाघ, रफीक खान, नवीन जोशी, ललित सिसोदिया, विजय पाटिल ने की। वहीं मैच की कामेन्ट्री शिक्षक महबूब खान, रविन्द्र नोघें ने की। स्कोरर देवाराम बरडे,दिलीप सांवले ने की।

 26 दिसम्बर को होने वाले मैच

26 दिसम्बर को खरगोन जिला एवं भगवानपुरा पुरुष टीम, खरगोन जिला एवं भगवानपुरा महिला टीम, खरगोन ब्लॉक एवं सेगांव पुरुष टीम, झिरन्या एवं भगवानपुरा (पुरुष टीम), झिरन्या एवं भगवानपुरा (महिला) वर्ग के बीच खेला जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!