खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का अगाज

खेलों से जीवन में उत्साह का संचार होता है- विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार
हमारा देश उत्सव धर्मी है। खेल उत्सव का ही रूप है। खेल एक ऐसा उत्सव ऐसा होता है जो जीवन में तनावो को दूर करता है। खेलो से जीवन में उत्साह का संचार होता है। आज हमारे देश की टीमें विश्व स्तरीय स्पर्धाओ में भाग लेकर पदक दिला रही है। खेल गतिविधियां चलती रहना चाहिए। यह बात खरगोन विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि खेल एक उत्सव है उत्सव से ही उर्जा उत्पन्न होती है। ऊर्जा ही जीवन में हमें आगे बढ़ती है।

उन्होंने इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के इस आयोजन पर सहायक आयुक्त एवं विभागीय टीम को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं स्पर्धा के संयोजक सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या ने बताया कि इस इस स्पर्धा में जिले के 07 विकासखण्डों एवं जिला स्तर सहित महिला एवं पुरुष वर्ग की 16 टीम में भाग ले रही है। जिसमें विभागीय अधिकारी, लिपिक, शिक्षक वर्ग भाग ले रहे हैं। श्री आर्या ने कहा कि कर्मचारियों में आपसी संवाद, सौहाद्रपूर्ण वातावरण एवं उत्साह का माहौल हो। तनाव मुक्त जीवन हो इस उद्देश्य को लेकर यह स्पर्धा आयोजित की जा रही है।












Leave a Reply