जनशिक्षा केंद्र स्तर 2024_25 ओलपियाड परीक्षा कन्या शाला में संपन्न हुई
*राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कक्षा 2 से 8 स्तर के शासकीय शालाओं में अध्ययन रत बच्चो की ओलिंपियाड परीक्षा सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में संपन्न हुई, प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष हंसा कानूड़े ने बताया कि बच्चो में सुबह से ही उत्साह था, केंद्र पर 547 बच्चो ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 369 बच्चे केंद्र पर परीक्षा देने हेतु उपस्थित हुए, उपप्राचार्य निर्मल चौधरी, एवं सहायक केंद्राध्यक्ष विशाल सिंह चौहान, सतविंदर सिंह भाटिया ने सुबह से ही चाक चौबंद व्यवस्था की एवं हर बच्चे को रोल नंबर अनुसार कक्षा तक व्यवस्था रूप से पहुंचाया, इस दौरान बी आर सी मेवाराम बर्मन, BAC राजेश खोड़े BAC SUNIL भालेकर, जनशिक्षक ओम प्रकाश बिल्लौरे ने केंद्र का निरीक्षण किया, परीक्षा संपन्न करवाने में अनूप अत्रे, सोनू वर्मा, बलिराम पटेल, कमलेश वर्मा, सत्यम गीते, अंकित बर्वे ने विशेष सहयोग दिया*
Leave a Reply