कंपकंपाती ठंड में सद्भावना मंच सदस्यों व्दारा ओढ़ायें गये कंबल
खंडवा।। सदभावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंपकंपाती ठंड में अपने माता-पिता की स्मृति में फुटपाथ, बस, रेलवे स्टेशन, शहर के अन्य स्थानों पर रात्रि में सोए हुए जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल ओढायें गये। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि रात्रि में जहां सारा शहर, नगरवासी ठंड से निजात पाने के लिए अपने घरों में दुबके हुए हैं वहीं कुछ बेसहारा एवं असहाजन इस शीत लहर के दौरान शीतलहर से बचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों को खोज कर ठंड से बचने के नगर के अनेक वीरान स्थलों पर ठंड से कांपते हुए बैठे एवं सो रहे व्यक्तियों को मंच सदस्यों के साथ संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा कंबल ओढायें गये। रात्रि में श्री जैन के साथ मंच सदस्यों द्वारा नगर का एक भ्रमण किया जाकर रेलवे स्टेशन के बाहर मैदान में सो रहे व्यक्तियों, महिलाओं के साथ बस स्टैंड, रेलवे ओवरब्रिज सिविल लाइन एरिया, देवनारायण चौक, बाबा अंबेडकर चौक, हॉस्पिटल चौक, गणेश गौशाला, नया बस स्टेशन भवानी माता आदि सहित अनेक स्थानों पर पहुंचकर ठंड से ठिठुर रहे, सोए हुए एवं आश्रय लिए हुए व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया गया। इस कंपकंपाती ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। कुछ लोगों ने तो सद्भावना मंच के उपस्थित सदस्यों को आशीर्वाद तक प्रदान किया। इस दौरान संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंदपाल सिंह तोमर, गणेश भावसार, कैलाश पटेल, निर्मल मंगवानी, नारायण फरकले, अर्जुन बुंदेला, सुभाष मीणा आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
Leave a Reply