लेपा में आयोजित ग्रामीण प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

लेपा में आयोजित ग्रामीण प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव

गौधन के बगैर खेती संभव नहीं, भगवान कृष्ण के आदर्शों से ही गांवों का विकास होगा- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

टिगरियाव से बम्हनगांव के बीच वेदा नदी पर बनेगा पुल

      भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलकर ही गांवो का विकास हो सकता है भगवान श्री कृष्ण ने गोपालन को प्रोत्साहन दिया था और गौधन के बगैर खेती का कार्य संभव नहीं है। गोपालन हमारी पुरातन संस्कृति रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम लेपा में निमाड़ अभ्युदय संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, संस्थान की अध्यक्ष ललिता देशपांडे, संचालक भारती दीदी, मुंबई के उद्योगपति मौलिक शाह, सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक श्री सचिन यादव, श्री सचिन बिरला, श्री राजकुमार मेव, श्री बालकृष्ण पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, कमिश्नर श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निमाड़ अभ्युदय संस्थान द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रौद्योगिकी सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर चले तीन दिनों के अमृत मंथन से निकले विचार गांवों में ग्रामीण तकनीक के विकास को प्रोत्साहित करेंगे और इसे गांवों में नियोजित करेंगे। इस संस्थान की संचालक भारती दीदी द्वारा 19 वर्ष पहले शिक्षा का जो पौधा रोपा गया था वह आज वट वृक्ष बन गया है। ऐसे संस्थान को आगे आकर काम करने की जरूरत है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!