राज्य शासन निर्देशानुसार शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार ओर जिला परियोजना अधिकारी महेश जाटव के निर्देशन में नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा शाला स्तरीय मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शाला के 67 प्रतिशत बच्चो की अपार आईडी का निर्माण किया गया साथ ही अपार आईडी निर्माण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अभिभावकगण को उचित निर्देश दिए गए जिससे कि शासन की योजना का लाभ बच्चो तक पहुंच सके । अपार आईडी छात्रों की उपलब्धियों जैसे परीक्षा परिणाम, सनग्र रिपोर्ट कार्ड, छात्रवृत्ति, सीखने के परिणामों के अलाया छात्रों की अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहित करने में सहायक हैं तथा छात्र नसीआरएफ के माध्यम से अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुरक्षित रख पाएंगे। इस अवसर पर शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के 80 पालकों द्वारा अपार आईडी सहमति पत्र दिए गए ओर पलकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया वही संस्था परिवार से शिक्षक भूपेंद्र सिंह झाला, कैलाशचंद्र दांगी, तिलोकचंद्र पाटीदार, श्रीमती रेखा दांगी, रमेश दांगी उपस्थित रहे।
Leave a Reply