सहकारी बैंक के किसानो को अब आनलॉइन मिलेगा केसीसी ऋण

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

सहकारी बैंक के किसानो को अब आनलॉइन मिलेगा केसीसी ऋण

 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन से संबद्ध सहकारी संस्थाओं के खरगोन एवं बड़वानी जिले के 02 लाख 70 हजार किसानोें को अब ई-केसीसी पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त हो सकेगा। बैंक प्रबंध संचालक श्री पीएस धनवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन सहकारी बैंक प्रदेश की एक मात्र सहकारी बैंक है। जिसका किसानों को ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्रदान करने के लिए नाबार्ड के द्वारा देश की 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकांे के साथ पायलेट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।

ई-केसीसी पोर्टल से किसानांे की भूमि की जानकारी आधार (यूआईडीएआई) एवं भु-अभिलेख पोर्टल से सत्यापन हो सकेगा। जिससे किसानोे को बार-बार भू-अभिलेख पोर्टल से बी-1 खसरा की नकल निकालने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही इस योजना के अन्तर्गत किसानों को घर बैठे आनलाईन आवेदन करने सुविधा प्राप्त होगी। उनके द्वारा ऋण लेने के लिए आवश्यक जानकारी पोर्टल में भरने के बाद समिति के लॉगईन पर दर्शित होगी। जिससे तत्काल समिति प्रबंधक के द्वारा संबद्ध शाखा को अग्रेषित की जावेगी एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा तत्काल ऋण की स्वीकृति की जा कर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण कर दिया जाएगा। वर्तमान में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लेने में जहाँ एक-एक माह का समय लगाता है। इस योजना के अन्तर्गत कुछ ही घंटांे में किसानों को ऋण प्राप्त हो सकेगा।

 पायलेट प्रोजेक्ट के तहत भारत वर्ष मे 06 राज्य आध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिसा, तमिलनाडु एवं उत्तरप्रदेश एक-एक जिला सहकारी बैंक का चयन किया गया हैं। जिसके तहत मध्यप्रदेश में 38 जिला सहकारी बैंको मंे से मात्र जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन का ही इस योजना में चयन किया गया हैं। जो जिला खरगोन एवं बड़वानी के किसानों के अंशधारियों के लिए गर्व की बात हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!