अशोकनगर, शिवपुरी, गुना में लगातार पहुंच रहा खाद: DAP की अगली खेप 26 और 27 अक्टूबर
23, अक्टूबर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अक्टूबर की शुरुआत में भाजपा के सदस्यता
में हिस्सा लेते समय अशोकनगर, गुना और शिवपुरी के किसानों से वादा किया था कि जल्द ही वह DAP और NPK खाद उपलब्ध करवाएंगे। घोषणा अनुसार DAP और NPK की पहली खेप अशोकनगर 13 अक्टूबर को पहुंची थी, जिसके पश्चात अभी तक कई खेपें पहुंचाई जा चुकी हैं एवं खाद की वितरण प्रक्रिया भी जारी है।
सूचना है कि अब DAP खाद का कई और रैक गुना, शिवपुरी और अशोकनगर आने वाला है। शिवपुरी में DAP की 1200 मिट्रिक टन की अगली खेप 26 और 27 अक्टूबर के बीच आने वाली है। वहीं अशोकनगर में 780 और 1300 मिट्रिक टन की DAP खेप क्रमशः 25 और 27 अक्टूबर को आएगी। गुना में भी DAP खाद की 1300 मिट्रिक टन की खेप 26 व 27 अक्टूबर के बीच पहुंचेगी। दीपावली के पर्व से पहले ज़्यादा से ज़्यादा खाद की आपूर्ति करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया स्वयं प्रतिदिन खेपों के गमनागमन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस माह की शुरुआत में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रमों के दौरान घोषणा की थी कि वे क्षेत्र में खाद की कमी नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि सिंधिया की इस घोषणा के बाद से लगातार अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में खाद की आपूर्ति हो रही है।
Leave a Reply