बाजार में करवा चौथ की धूम कल सुहागन महिलाएं मनाएंगी करवा चौथ का पर्व
जीवन साथी की दीर्घायु की कामना के लिए मनाए जाने वाले करवाचौथ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। पर्व के अवसर पर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया है। महिलाएं सजने-संवरने के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी में जुटी हुई हैं। साड़ियों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है, जहां महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी खरीद रही हैं। दोपहर से ही बाजारों में महिलाओं का आना-जाना शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक जारी रहता है। श्रृंगार से जुड़े सामान जैसे ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, पूजा सामग्री और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ रही है। खासकर, करवा चौथ पूजा के लिए मिट्टी के करवे और सास-ससुर के लिए मीठे करवा बाजार में बिक रहे हैं। मिठाई की दुकानों पर भी फैनी, फीकी और मीठी मटकी सजाई गई हैं।
Leave a Reply