सिंधिया ने फिर निभाया वादा: गुना पहुंचा डी ए पी खाद का रैक, गुना किसानो के लिए दिवाली की सौगात , प्रक्रिया को सिंधिया रोज़ाना कर रहे ट्रैक
16 अक्टूबर, गुना: आज गुना रेलवे स्टेशन पर डी ए पी खाद का एक रैक पहुँचा है, जिसकी मात्रा लगभग 2700 मीट्रिक टन है। दिवाली के पावन पर्व से पहले पूरे गुना संसदीय क्षेत्र के किसान भाई बहनों को एक अनुपम सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दोपहर खाद का एक रेक, रेल के माध्यम से क्षेत्र में पहुँचाया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिछले गुना दौरे के दौरान किसानों से वादा किया था कि जल्दी ही क्षेत्र की खाद की मांग को पूरा करने के लिए खाद लाया जाएगा। 10 दिनों के अंदर ही DAP की लगभग 2700 मेट्रिक टन खाद आज क्षेत्र के सभी किसानों के लिए पहुंचा दिया गया है।
पिछले सप्ताह रविवार को भी एक रेक DAP खाद – अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए और एक रेक NPK खाद – गुना और अशोकनगर के लिए भी पहुंचाई गयी थी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया पिछले दो हफ़्तों से इस कार्य पर लगे हुए है और स्थानीय शासन से नियमित रूप से अपडेट ले रहे हैं। आने वाले एक सप्ताह में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर ज़िलों में खाद के और रैक आने की उम्मीद है।
Leave a Reply