कन्हरगाँव में धनराज चौहान ने संभाला प्रभारी प्राचार्य का पदभार
कन्हरगाँव – शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्हरगाँव में धनराज चौहान ने प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया है. इसके अलावा,उन्होंने जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी कन्हरगाँव का भी पदभार संभाला।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाएँ प्रेषित की.उनके नेतृत्व में विद्यालय की प्रगति की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Leave a Reply