स्वच्छता अभियान में सहायक आयुक्त श्री आर्य ने की कार्यालय की सफाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के सभी स्कूल, कार्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनजातीय कार्य विभाग विभाग को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा निर्देश किया गया था कि कार्यालयों की साफ स्वच्छता सुनिश्चित करें।
इसी तारतम्य में 23 सितंबर को सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य द्वारा संपूर्ण जिले की संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही श्री आर्य ने स्वयं अपने केबिन की खुद सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
साथ उन्होंने संपूर्ण जिले में स्वच्छता अभियान के तहत एक विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण संस्थानों में एवं कार्यालय में साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। जिसके तहत संपूर्ण जिले के संस्थानों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है।
Leave a Reply