बुद्धनाथ चौहान की खबर
मोरडोगरी बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से लोगों को मिली राहत

परासिया विधानसभा क्षेत्र के उमरेठ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरडोगरी के बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गई थीं।जिससे लोगों के आवागमन और बड़े वाहनों को निकालने में परेशानी होती थी। बाजार में चारों तरफ से आवागमन होता है।और यह मार्ग उमरेठ तहसील और विधानसभा परासिया पहुंच मार्ग भी है। मोरडोगरी चौराहा से ही बैतूल और छिंदवाड़ा मार्ग भी स्थित है,जिससे रोजाना हजारों की संख्या में आवागमन होता है।
_अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही_












Leave a Reply