बुद्धनाथ चौहान की खबर
शिक्षकों का सम्मान: परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने आयोजित किया सम्मान समारोह
परासिया 8 सितंबर रविवार को परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक द्वारा उत्सव लान परासिया में परासिया विधानसभा के शासकीय एवं अशासकीय शाला के शिक्षक,शिक्षिकाओ का सम्मान समरोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाए उपस्थित रहें, जिन्हें विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने सम्मानित किया।













Leave a Reply