विश्व रोबोटिक चैम्पियनशिप इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता में दिल्ली पहुंचा हरदा का छात्र, हासिल किया विश्व में दूसरा स्थान
हरदा जिले के एक छोटे से गांव से निकल कर महेंद्र गुर्जर विजगावने ने विश्व रोबोटिक चैम्पियनशिप इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता में दिल्ली जाकर भाग लिया। इसमें भारतीय टीम की तरफ से रायल चैलेंजर्स ने दूसरा स्थान हासिल किया। टीम के लीडर महेंद्र पिता रामविलास गुर्जर विजगावने निवासी कालाकुंड ने बताया कि अपनी भारतीय टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय टेक्नोक्शियन प्रतियोगिता के इनोवेशन चैलेंज में हमारी टीम द्वारा एक ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया गया है,
जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की दवाई बनाने में समय की बचत होती है। और इस साफ्टवेयर के माध्यम से बहुत ही कम समय में महामारियों की दवाई तैयार की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों की करीब 1500 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। जिनमें ईरान, इराक, रूस,
और अजरबैजान जैसे देशों की टीमें भी शामिल हुई थीं। वहीं महेंद्र गुर्जर विजगावने के साथ टीम में हरन करोड़, यश गोयल, विष्णु पाटीदार ने बताया कि हमारी टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दूसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल टीम के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है, जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को एक उच्च स्थान दिलवाया है।
Leave a Reply